बदरीनाथ धाम में इस बार अत्यधिक बर्फबारी के कारण आस्था पथ पर लगभग छह फीट बर्फ जमी है। बदरीनाथ मंदिर परिसर पूरी तरह से बर्फ के आगोश में है।
फरवरी माह में बार-बार खराब हो रहे मौसम को देखते हुए इस बार श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के साथ ही जिला प्रशासन को बदरीनाथ धाम से बर्फ हटाने में पसीना बहाना पड़ सकता है।
बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। अभी तीर्थयात्रा शुरू होने में दो माह का समय शेष है, लेकिन बार-बार मौसम खराब होने के चलते इस बार बर्फ भी देर से पिघलेगी। बदरीनाथ धाम में आए दिन बर्फबारी हो रही है। रड़ांग बैंड से देश के अंतिम गांव माणा तक चारों ओर बर्फ है। बदरीनाथ हाईवे पर भी करीब पांच फीट तक बर्फ जमी है, जबकि बदरीनाथ मंदिर के परिक्रमा स्थल, परिसर और दर्शन लाइन साइड भी बर्फ बिछी है।