बॉबी बोला- मैं माफिया नहीं, सहकारिता का खिलाड़ी हूं; मैंने गलियां निकाली और मालामाल हो गया

इंदौर . शुक्रवार को गिरफ्तार हुआ भूमाफिया बॉबी छाबड़ा पुलिस पूछताछ में खुद को निर्दोष बता रहा है। खजराना थाने की हवालात में बंद बॉबी बोला कि मैं भूमाफिया नहीं, बल्कि सहकारी समितियों का खिलाड़ी हूं। मेरा किसी भी केस में सीधा रोल नहीं है, इसलिए खुद को निर्दोष साबित भी कर दूंगा। सोसायटियां तो सालों पुरानी हैं, मैंने तो कुछ साल पहले इसमें भाग्य आजमाया। उसकी खामियां और गलियां खोजकर मैं बड़ा आदमी बन गया। हर खेल में सेटिंग होती है, लेकिन अफसर को कोई आरोपी क्यों नहीं बनाता। जानकारों की मानें तो पुलिस के पास अभी तक बॉबी के खिलाफ कोई ठोस दस्तावेज या तकनीकी सबूत नहीं हैं। 


जयपुर को बनाया ठिकाना : बॉबी ने फरारी के दौरान जयपुर को अपना ठिकाना बनाया था। वह लोगों को मिलने के लिए दिल्ली बुलाता और खुद भी वहीं पहुंच जाता था। वह जहां रुकता, वहां से 10 किमी दूर जाकर मोबाइल ऑन करता और कार में ही बात करता था।