भोपाल। भोपाल| इटारसी-जबलपुर के बीच सोनतलाई और बगरातवा के नजदीक रविवार से रेल लाइन जोड़ने का काम होगा। इस कारण हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी और जन शताब्दी समेत 16 ट्रेनों को 16-17 फरवरी को निरस्त किया गया है। दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द और 21 को बदले हुए रास्ते से चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द : अप एंड डाउन की हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी एक्स., हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्स., इटारसी-कटनी एक्स. भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स., इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर, भुुसावल-कटनी पैसेंजर, इटारसी-कटनी पैसेंजर, बीना-कटनी पैसेंजर।