ऑफिस जा रही महिला के साथ युवक ने चलती बस में की छेड़छाड़, गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने छेड़छाड़ से परेशान होकर पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि महिला की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

महिला रुट नंबर 234 से गरियाहाट से जाधवपुर जा रही थी, तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। अधिकारी ने बताया कि हम बस में सवार अन्य यात्रियों से बातचीत कर यह पता लगाना चाह रहे हैं कि आखिर यहां क्या हुआ? उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।