फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही पूरी हुई है और अब फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को 11 बजे रिलीज होगा। निर्माताओं ने फिल्म 'बागी 3' का मोशन पोस्टर जारी किया है। भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक 'बागी 3' का पोस्टर भी हाल में जारी हुआ था। फिल्म के रिलीज से ठीक एक महीने पहले 6 फरवरी, 2020 को 'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में है। अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'बागी 3' इसी साल 6 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'बागी 3' का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'ट्रेलर कल सुबह 11 बजे आएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो सह-निर्मित है।'