बैतूल. 15 साल पहले उत्तर प्रदेश से पंडिताई करने बैतूल आए 2 युवकों को पुलिस ने गुरुवार शाम अर्जुननगर इलाके में मकान से गांजे के साथ पकड़ा। दोनों आरोपी जब घर में गांजा बिक्री के लिए तैयार कर रहे थे, उसी दौरान गंज पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से 11 किलो 508 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 10 हजार 400 रुपए है। यूपी के इलाहाबाद जिला के भावापुर निवासी चिंटू पिता राजेंद्र प्रसाद दुबे (34) तथा कमलेश पिता सुखनंद पाठक (35) अर्जुननगर में मालती दुबे के मकान में किराए से रहते हैं। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि इस मकान में बड़ी मात्रा में गांजा आया है
मकान में जब दोनों आरोपी गांजा बेचने के लिए बांट रहे थे, उसी दौरान गंज टीआई संतोष कुमार पटेल सहित पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर चादर पर रखा गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, गंज पुलिस अर्जुननगर में चोरी के मामले में आरोपी पकड़ने गई थी, उसी दौरान सूचना पर गांजे के साथ आरोपियों को पकड़ा।
उड़ीसा से लाते थे गांजा
एसडीओपी विजय कुमार पुंज ने बताया कि आरोपी उड़ीसा के कोरापुर से बस से गांजा लाते थे। उन्होंने बताया कमलेश पाठक सहित परिवार के अन्य सदस्य शहर के मंदिरों में पंडिताई का काम करते हैं। करीब 15 साल पहले यूपी से यहां आकर बसे थे। उन्होंने बताया आरोपियों द्वारा पहली बार गांजा तस्करी की बात कही जा रही है, लेकिन तीन साल पहले कमलेश पाठक उड़ीसा के कोरापुर में गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। उड़ीसा पुलिस से संपर्क कर जानकारी मांगी जा रही है। आरोपी कमलेश का कहना है कि वह बैतूल में पहली बार गांजा लाया था।