भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के बीच शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में आईपीएल के मैचों में कटौती पर चर्चा की गई, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के मालिक नेस वाडिया ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए वह नहीं जानते कि यह टी-20 टूर्नामेंट कब शुरू होगा.
बीसीसीआई ने सरकार की यात्रा पाबंदियों और तीन राज्यों के मैचों की मेजबानी करने से इनकार करने के बाद शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया. बोर्ड ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी रद्द कर दी थी.
'दो या तीन हफ्ते के बाद स्थिति की होगी समीक्षा...'
वाडिया ने आईपीएल मालिकों की बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हम या कोई भी आज यह बताने की स्थिति में नहीं है कि यह टूर्नामेंट कब शुरू होगा. हम दो या तीन हफ्ते के बाद स्थिति की समीक्षा की करेंगे. उम्मीद है कि तब तक मामलों में कमी आ जाएगी,’
बोर्ड सूत्रों ने हालांकि बताया कि बैठक में विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गई. बीसीसीआई सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई, जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था.’