मध्य प्रदेशः छह मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर, कमलनाथ की अमित शाह को चिट्ठी


मध्य प्रदेश में सियासी हलचल लगातार तेज बनी हुई है. मध्य प्रदेश के विधानसभा स्पीकर ने छह मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. इन सभी मंत्रियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा दिया है.


इसके साथ ही सिंधिया के समर्थन वाले 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है.